Hapur : बंद घर में संदिग्ध हालातों में युवक का शव मिला, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में
परिजनों के मुताबिक, दिवाली के दौरान घरेलू झगड़े के बाद अनुज की पत्नी नीशू अपने बेटे वासु और बेटी माही को लेकर मायके चली गई थी। उसके बाद से अनुज अकेले रह रहे थे। छोटे
हापुड़ जिले के नगर कोतवाली इलाके के गोयना गांव में 29 वर्षीय अनुज का शव उनके घर के अंदर फर्श पर संदिग्ध हालातों में पाया गया। आश्चर्यजनक रूप से घर का मुख्य दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर शव को कब्जे में लिया और जांच के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, दिवाली के दौरान घरेलू झगड़े के बाद अनुज की पत्नी नीशू अपने बेटे वासु और बेटी माही को लेकर मायके चली गई थी। उसके बाद से अनुज अकेले रह रहे थे। छोटे भाई अजय ने बताया कि शाम से अनुज का कोई पता नहीं था। रात करीब नौ बजे जब अजय उन्हें ढूंढते हुए घर पहुंचे, तो बाहर लगा ताला देखकर बुरे अंदेशे हुए। छत पर चढ़कर खिड़की से झांकने पर अनुज का शव दिखा। शोर सुनकर पड़ोसी और परिवार वाले इकट्ठा हुए तथा ताला तोड़कर अंदर घुसे।
गांव वालों का कहना है कि अनुज कुछ लोगों से उधार का पैसा लिया था, जिसे चुकाने में वे असमर्थ थे। इसी वजह से वे अक्सर घर को बाहर से बंद रखते थे। उनके दो-तीन दोस्तों से गहरी दोस्ती थी, जिनके साथ वे वक्त गुजारते थे। पुलिस इन सभी बातों की गहराई से पड़ताल कर रही है। हत्या की संभावना को भी नकारा नहीं जा रहा।
नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट और पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच की। सीओ वरुण मिश्रा ने कहा कि शव की चिकित्सीय जांच की रिपोर्ट आने पर ही मौत का असल कारण पता चलेगा। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जगह का बारीकी से निरीक्षण किया। परिवार वाले सदमे में हैं। अजय का मानना है कि अनुज किसी मुश्किल में फंसे नहीं थे, इसलिए यह घटना सबके लिए पहेली बनी हुई है।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?