Hapur News: अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण में 2 स्थलों पर कार्यवाही, विकास प्राधिकरण की सख्त चेतावनी

इस अभियान के समय सचल दल में प्रवर्तन प्रभारी सुभाषचंद्र चौबे, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे व महेश चंद्र उप्रेती सहित अन्य कर्मी थे। जिन्होंने पुलिस बल के साथ ..

Apr 8, 2025 - 21:58
 0  38
Hapur News: अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण में 2 स्थलों पर कार्यवाही, विकास प्राधिकरण की सख्त चेतावनी

By INA News Hapur.

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों व प्लाटिंग के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही के मद्देनजर मंगलवार को हापुड़ विकास क्षेत्र के थाना बाबूगढ़ से ग्राम चक्रसैनपुर केंद्रीय विद्यालय के पास, बाबूगढ़ व चक्रसैनपुर बाबूगढ़ में क्रमशः 20,000 व 4,000 वर्ग मीटर एरिया में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसका मुख्य कारण निर्माण के समय मानचित्र स्वीकृति न लेना था।

Also Read: Hardoi News: प्रधानमंत्री ने गरीब और आम जन के लिए उनके जीवन को बदलने का युगांतरकारी कार्य किया- नितिन अग्रवाल

इस अभियान के समय सचल दल में प्रवर्तन प्रभारी सुभाषचंद्र चौबे, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे व महेश चंद्र उप्रेती सहित अन्य कर्मी थे। जिन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर उपरोक्त दोनों स्थलों को अवैध प्लाटिंग से मुक्त कराया।

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव ने अवैध निर्माण व प्लाटिंग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण या विकास को तत्काल रोक दें और मानचित्र स्वीकृति लेने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ऐसे अवैध निर्माण और विकास कार्यों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow