Uttarakhand: काशीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, नफरत फैलाने वालों पर चलाया चाबुक।
उत्तराखंड की शांत वादियों में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कश्मीर से काशीपुर आए एक गरीब फेरीवाले के साथ काशीपुर के मानपुर रोड पर इंसानियत
रिपोर्ट- आमिर हुसैन
उत्तराखंड की शांत वादियों में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कश्मीर से काशीपुर आए एक गरीब फेरीवाले के साथ काशीपुर के मानपुर रोड पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दे सर्दी के मौसम में हर साल कश्मीरी व्यावसायिक गर्म कपड़ों को उत्तराखंड के अलग अलग शहरों कस्बों में पहुंच फेरी के जरिय बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते रहें हैं, इसी क्रम में रोजी-रोटी की तलाश में कश्मीर से काशीपुर आए बिलाल नामक युवक को कुछ शरारती तत्वों ने नफरत का शिकार बनाते हुए जबरन धार्मिक नारे लगाने के लिए प्रताड़ित किया और मना करने पर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं आरोपियों ने इस दौरान सारी वारदात का वीडियो बना का उसे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर भी अपलोड किया।
लेकिन जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कानून की धज्जियां उड़ाने वालों को कड़ा सबक सिखाने के लिए काशीपुर पुलिस को तत्काल जांच कर कार्यवाही के निर्देश जारी किए जिसके बाद कोतवाली काशीपुर में आरोपियों के विरुद्ध FIR No. 517/25 पंजीकृत की गई और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292, 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
Also Read- Sambhal: चन्दौसी में पति की नृशंस हत्या का खुलासा, पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?