Bajpur : बाजपुर धान खरीदी केंद्र पर किसानों ने पोर्टल सीमा 30 हजार क्विंटल बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन
धान खरीदी के लिए निर्धारित पोर्टल सीमा लगभग समाप्त हो जाने से किसान परेशान हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक लता मिश्रा का घेराव कर पोर्टल सीमा बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा। पिछले वर्षों में बाजपुर
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर। धान खरीदी के लिए निर्धारित पोर्टल सीमा लगभग समाप्त हो जाने से किसान परेशान हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक लता मिश्रा का घेराव कर पोर्टल सीमा बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा। पिछले वर्षों में बाजपुर केंद्र पर औसतन 1.5 लाख क्विंटल धान की खरीद होती रही है। लेकिन इस वर्ष मात्र 50,500 क्विंटल का पोर्टल आवंटित किया गया था, जो अब लगभग खत्म हो चुका है। किसानों और अधिकारियों की बैठक में पहली, दूसरी और तीसरी फसल के लिए 30 हजार क्विंटल पोर्टल सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
इसके अलावा, 25 हजार क्विंटल धान मिलों में भेजा गया है, जिसका समायोजन पोर्टल से ही होना है। लगभग 5 हजार क्विंटल धान की ट्रॉलियां केंद्र पर खड़ी हैं। किसानों ने मांग की है कि सीमा बढ़ाकर ही बाकी धान की खरीद सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन सौंपने के समय किसान नेता प्रताप संधू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Also Click : Ayodhya : अखिलेश यादव ने तीन परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी
What's Your Reaction?