Sambhal: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (जनपद–सम्भल) की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के प्रांतउपाध्यक्ष अशोक गौतम के
उवैस दानिश, सम्भल
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (जनपद–सम्भल) की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के प्रांतउपाध्यक्ष अशोक गौतम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने, हिंदू घरों और दुकानों में आग लगाए जाने, जबरन धर्मांतरण तथा महिलाओं पर अत्याचार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। परिषद ने आरोप लगाया कि वहां हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है और हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। परिषद ने भारत सरकार से इस विषय पर कड़ा रुख अपनाने, बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पीड़ित हिंदुओं को संरक्षण और राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
Also Read- Sambhal: चन्दौसी में पति की नृशंस हत्या का खुलासा, पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?