सम्भल: मुहर्रम जलूस में सहयोग करने वाले ताजियेदारो को किया सम्मानित
सम्भल.
हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत में निकलने वाले मुहर्रम जलूस को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले तजियेदारो को जिला प्रशासन ने शाल उड़ाते हुए शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्भल में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर सम्भल के ताजिए दारु को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्री चंद्र, क्षेत्राधिकार अनुज चौधरी, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने सम्भल में ताजिया जुलूस को निकलवाने में सहयोग करने वाले ताज़ियादारो को शॉल उड़ते हुए शील्ड व प्रमाण पत्र देकर कोतवाली सम्भल में सम्मानित किया गया।
आपको बताते चले कि सम्भल में इस बार शासन की गाइडलाइन के अनुसार तार नहीं काटे गए जिस कारण सम्भल में निकलने वाले मुहर्रम की ऊंचाई 10 से 12 फीट रही विगत वर्षों में यह ताजिये 50 फीट से अधिक ऊंचाई के निकल जाते थे। शासन की गाइडलाइन आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा तजियेदारो के साथ काफी मीटिंग की गई, जिसके बाद तजियेदारो ने सहमति जताई और ताजियों को 10 से 12 फीट निकला गया जिस कारण सम्भल में बिजली के तार नहीं काटे गए।
यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने लिया सुरक्षा का जायजा, कमियों को दूर करने के निर्देश
वही लगभग आधा दर्जन ग्रामों ने ऊंचाई अधिक होने के कारण अपने ताजिए नहीं निकाले थे। इसी क्रम में मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने वाले तजियेदारो को आज कोतवाली सम्भल में शॉल उड़ते हुए शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उवैस दानिश, INA News सम्भल
What's Your Reaction?