Sambhal : SIR के पहले चरण में सम्भल में 20.32% वोटर घटे, 6.87% नो-मैपिंग वोटरों को अभी भी मौका
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 15 लाख 70 हजार 306 मतदाता पंजीकृत थे। SIR के प्रथम चरण में 3 लाख 19 हजार 6 वोटर एएसडी श्रे
Report : उवैस दानिश, सम्भल
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के प्रथम चरण में सम्भल जिले में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव सामने आया है। इस चरण में जिले के 20.32 प्रतिशत वोटर एएसडी (ASD) श्रेणी में पाए गए हैं, जो प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। इसके चलते ये वोटर मतदाता सूची से घट जाएंगे। वहीं, 6.87 प्रतिशत नो-मैपिंग वोटरों को अभी भी साक्ष्य और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने पर मतदाता सूची में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 15 लाख 70 हजार 306 मतदाता पंजीकृत थे। SIR के प्रथम चरण में 3 लाख 19 हजार 6 वोटर एएसडी श्रेणी में पाए गए हैं, जिन्हें मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित या डुप्लीकेट मतदाता माना जा सकता है। ये सभी वोटर मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इसके बाद जिले में लगभग 80 प्रतिशत वोटर शेष रह जाएंगे। डीएम ने बताया कि नो-मैपिंग श्रेणी के 6.87 प्रतिशत वोटर यदि समय रहते संबंधित दस्तावेज या आपत्ति दर्ज कराते हैं, तो उन्हें मतदाता सूची में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। विधानसभावार आंकड़ों की बात करें तो चंदौसी विधानसभा (माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का क्षेत्र) में सबसे अधिक 99,183 वोट घटे हैं। गुन्नौर में 95,313 वोट कम हुए। सम्भल विधानसभा में 73,727 वोट घटे। असमोली में सबसे कम 50,781 वोट कम हुए हैं।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
बाइट - डॉ. राजेंद्र पैंसिया, जिलाधिकारी सम्भल
What's Your Reaction?