Sambhal News: मदसरा बोर्ड में सम्भल की मुस्कान, सिदरा ने मारी बाज़ी।
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी-फारसी एवं अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) वर्ष 2025...

उवैस दानिश, सम्भल
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी-फारसी एवं अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया है। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा हेतु जनपद के कुल 25 मदरसों के कुल 859 छात्र/छात्राओं द्वारा परीक्षा 06 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी गयी जिसमें सेकेण्डरी के कुल 603 तथा सीनियर सेकेण्डरी के कुल 256 छात्र/छात्राओं द्वारा परीक्षा दी गयी। सेकेण्डरी के कुल 603 छात्र/छात्राओं में से 413 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा सीनियर सेकेण्डरी के 256 छात्र/छात्राओं में से 235 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
जनपद के मदरसा अशरफिया सगीरून निशां निस्वाॅ, सम्भल की सेकेण्डरी में अध्ययनरत छात्रा मुस्कान द्वारा कुल 600 मे से 507 (कुल 84.50 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त के अतिरिक्त मदरसा वारिस उल उलूम, शफातनगर में अध्ययनरत छात्र मौ0 फुजान द्वारा कुल 600 में से 504 (कुल 84.00 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा मदरसा जामिया इमाम मेंहदी, सिरसी में अध्ययनरत छात्र फैजान आलम द्वारा कुल 600 में से 485 (कुल 80.83 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उक्त के अतिरिक्त सीनियर सेकेण्डरी में जनपद के मदरसा अशरफिया सगीरून निशां निस्वाॅ, सम्भल में अध्ययनरत छात्रा सिदरा तुल मुन्तहा द्वारा कुल 500 में से 418 (कुल 83.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मदरसा अशरफिया फसीउल्लाह में अध्ययनरत छात्र दिलशाद एवं मदरसा जियाउल उलूम, सम्भल में अध्ययनरत छात्र अम्मार हमदानी द्वारा कुल 500 में से 403 (कुल 80.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जनपद में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
What's Your Reaction?






