सम्भल न्यूज़: अस्पताल में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पहुँचे अधिकारियों का विरोध, मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में निजी अस्पताल में छापेमारी करने गई हैल्थ महकमे और प्रशासन की टीम के साथ अस्पताल संचालक और उसके सहयोगियों ने अभद्रता की है जम कर नारेबाजी की है भाकियू कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जम कर विरोध और नारेबाजी की टीम की कार को पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से बचाया है।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: लाइनमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने किया बिजलीघर का घेराव ।
घटना गुन्नौर थाना के बदायू़ं रोड स्थित कृष्णा हास्पिटल की है, अस्पताल में अवैध गतिविधियों की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और सीएचसी प्रभारी अस्पताल में छापा मारने पहुंचे। आरोप के अनुसार अस्पताल संचालक ने टीम से अभद्रता की और किसी भी जांच कराने से साफ मना कर दिया इस दौरान अपने समर्थकों को बुला लिया। वहीं मौके पर समर्थको ने टीम और सीएचसी के प्रभारी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की। तहसीलदार ने बताया कि सीएचसी प्रभारी ने आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
What's Your Reaction?









