सम्भल आईएनए न्यूज़: लाइनमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने किया बिजलीघर का घेराव ।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में बिजली लाइन ठीक करने गए एक प्राइवेट लाइनमैन की बिजली करेंट से मौत हो गई गुस्साए लोगों ने बिजलीघर का घेराव किया है।
इसे भी पढ़ें:- सरकार की खेल पॉलिसी से प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिला मंच: सीएम योगी
लाइनमैन की मौत की घटना धनारी की है जहां धनारी बिजलीघर से शटडाउन ले कर लाइनमैन लाइन ठीक कर रहा था। आरोप के अनुसार शटडाउन वापस करने से पहले बिजली घर पर तैनात कर्मचारी ने लाइन चालू कर दी। जिससे बिजली करेंट से लाइनमैन की मौत हो गई गुस्साए लोग बिजलीघर पहुंचे तो बिजलीकर्मी बिजलीघर छोड़ कर भाग गए। लाइनमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं लाइनमैन की मौत की सूचना मिलते ही बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी रफूचक्कर हो गए।
What's Your Reaction?