Sambhal News: बिजली विभाग ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगाया 54 लाख का भारी भरकम जुर्माना।
सपा कार्यालय पर बिजली विभाग ने छापा मारा था आरोप है कि फिरोज़ खां के सपा कार्यालय में बिजली विभाग ने चेकिंग....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है बिजली चोरी के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद अब विभाग ने पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ 54 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है वर्ष 2012 से वर्तमान तक का बिजली विभाग ने जुर्माना जोड़ा है।
आपको बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को सम्भल तहसील क्षेत्र के सराय तरीन पक्का बाग स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के सपा कार्यालय पर बिजली विभाग ने छापा मारा था आरोप है कि फिरोज़ खां के सपा कार्यालय में बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकड़ी थी जबकि उनके कार्यालय पर बिजली मीटर भी नहीं लगा था इस मामले में बिजली विभाग ने फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
Also Read- Hardoi: बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 98,000 रू. की ठगी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं अब फिरोज़ खां के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से उनके कार्यालय में मीटर नहीं लगा होने और बिजली चोरी पकड़े जाने के चलते यह जुर्माना लगाया गया है बिजली विभाग के प्रावधान के अनुसार फिरोज खां को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
What's Your Reaction?






