Deoband News: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के घरों पर सौलर पैनल संयत्र लगाए जा रहे हैं- शर्मा
पालिका कार्यालय में बैठक कर सभासदों व कर्मचारियों सहित गणमान्यों को दी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी...
देवबंद: नगरपालिका परिषद सभागार में आयोजित शिविर सभासदों, कर्मचारियों और गणमान्य लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें सयंत्र लगवाने सहित सब्सिडी सहित अन्य सुविधाओं से अवगत कराया गया।
शुक्रवार को पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियोजित अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के घरों पर सौलर पैनल संयत्र लगाए जा रहे हैं। बताया कि इसमे 1 से 10 किलोवाट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मूल्य लगभग 60-65 हजार रुपये प्रति किलोवाट है। संयंत्र लगवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार सब्सिडी सीधी उपभोक्ताओं के खातों में भेजी जाएगी। कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
Also Read- Deoband News: काव्य पाठ प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा सोफिया प्रथम।
उपभोक्ता द्वारा सोलर पैनल संयंत्रों की स्थापना में खर्च की गई धनराशि की प्रतिपूर्ति विद्युत बिल के बचन के रूप में 3 से 4 वर्षों में हो जाती है। 2 किलोवाट पर 90 हजार रुपये और 03 किलोवाट पर 1.08 लाख रूपये की सब्सिडी की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त कर 300 यूनिट की बिजली मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। इस दौरान ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय समेत नगरपालिका के कर्मचारी और सभासद समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









