Deoband News: थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने महिला अपराध मे लिप्त संदीप को किया गिरफ्तार।
एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व..
देवबन्द: एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व मे महिलाओ से संबंधित अपराधों मे चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान मे सराय मालियान निवासी संदीप पुत्र सीताराम को मुखबिर की सूचना पर दिव्य ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है।
संदीप के खिलाफ कोतवाली पर अपराध संख्या 309/25 धारा 351(3),64(2) BNS मे दर्ज था जिसे गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है! गिरफ्तार करने वाली टीम मे खानकाह चौकी इंचार्ज राकेश पँवार,है.का. कमलेश कुमार, का. कपिल राणा शामिल रहे
What's Your Reaction?









