Deoband News: दून वैली पब्लिक स्कूल में 'हर्ष विद्या रत्न अवार्ड समारोह 2025' का भव्य आयोजन। 

द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओतप्रोत हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन विद्यार्थियों की शानदार...

May 24, 2025 - 11:05
 0  50
Deoband News: दून वैली पब्लिक स्कूल में 'हर्ष विद्या रत्न अवार्ड समारोह 2025' का भव्य आयोजन। 

 
देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओतप्रोत हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के 2024-25 सत्र के कक्षा दस के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत व अभिनंदित किया गया। 

स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय हर्ष कुमार सिंघल की स्मृति में पिछले 11 वर्षो से आयोजित इस कार्यक्रम में उनके चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह (राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार), विपिन गर्ग (चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, देवबन्द),विनोद गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सेठ कुलदीप (समाज सेवी), डॉ० डी० के० जैन (चिकित्सक व समाज सेवा), जनार्दन त्यागी, डॉ० अनवर सईद ,अरुण गुप्ता (नगर अध्यक्ष, भा.ज.पा.) व स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल, डायरेक्टर डा॰ अनुराग सिंघल, प्रधानाचार्या डॉ० सीमा शर्मा द्वारा ने पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का अभिनंदन पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने मंत्रमुग्ध करने वाले सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर, उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कक्षा 10 के वंदन मित्तल ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। परीक्षाफल में वंदन मित्तल सहित 95% और उससे अधिक 11 छात्रों, 90% से अधिक 39 छात्रों 85% से अधिक 62 छात्रों, 80% से अधिक 103 व 75% से अधिक 129 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को ₹25 लाख 32 हजार रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गयी। 

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों कुणाल वर्मा (गोल्ड मेडिलिस्ट) व विद्यालय के छात्र लक्ष्य अरोरा (चतुर्थ स्थान) इन एशियन आर्म रेसलिंग 2025, श्री विक्रांत राणा आई.पी.एल. की चेन्नई सुपर किंग टीम मे चयन तथा आमिर नौशाद द्वारा यू.पी.एस.सी परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस,में चयन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर विद्यालय के छात्र वंश चौधरी को यूपी क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के छात्र उत्कर्ष बंसल व सार्थक सिंघल को देहरादून मे आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने व नेशनल विज्ञान प्रदर्शनी मे सिलेक्शन होने पर सीबीएसई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि द दून वैली जैसे उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान में बच्चों को पढ़ाना हर अभिभावक का सपना है,ऐसे में विद्यालय के द्वारा किया गया, हर संभव प्रयास हमारे बच्चों के लिए अनूठी पहल है चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने स्कूल मे टॉप करने पर छात्रों  हार्दिक बधाई संप्रेषित की तथा कहा कि विद्यालय का प्रथम कर्तव्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का विकास करना होता है जिसके लिए आज के युग में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देना भी आवश्यक है, क्योंकि इसी से विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास एवं राष्ट्र निर्माण होता है। 

Also Read- Deoband News: थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने महिला अपराध मे लिप्त संदीप को किया गिरफ्तार।

प्रधानाचार्या डॉ० सीमा शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए स्कूल द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए स्टाफ के परिश्रम तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

स्कूल के डायरेक्टर डा॰ अनुराग सिंघल ने विद्यार्थियों को निरन्तर समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने द दून वैली के कार्यो की सराहना करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।