Political News: सपा नेता ने MVA को दी चेतावनी, बोले- नहीं लिया फैसला तो 25 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास अघाडी यानी कि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), अजीत पवार से मिलकर....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजमी ने महा विकास आघाडी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जल्दी फैसला नहीं लिया गया तो वह प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देंगे।
- MVA को अबू आजमी ने दिया आज का समय
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास अघाडी यानी कि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), अजीत पवार से मिलकर बने गठबंधन है। यहां प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के तरफ से एक जनसभा भी संबोधित की जा चुकी है जिसमें सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया था। लेकिन अभी तक महाविकास आघाडी की तरफ से अभी तक समाजवादी पार्टी को कोई भी सीट चुनाव लड़ने के लिए नहीं दी गई है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी काफी नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने MVA को चेतावनी दी है कि अगर आज कोई फैसला नहीं लिया गया तो वह प्रदेश में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतार देंगे।
Also Read- Maharajganj News: यूपी में इस साल 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुई एमबीबीएस सीटें : मुख्यमंत्री
- प्रदेश में 20 नवंबर को होने हैं मतदान
चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान किया गया था। यहां एक चरण में मतदान होना है और 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। तो वही 23 नवंबर को मतदान का परिणाम आना है। जिसको लेकर महा विकास अगड़ी की तरफ से 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।जिसमें कांग्रेस पार्टी, शिवसेना उद्धव ठाकरे, और अजीत पवार की पार्टी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी MVA से नाराज दिखाई दे रही है। अबू आजमी ने शरद पवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अभी पांच उम्मीदवारों को उतारा गया है लेकिन अभी तक बाकी की सीटों पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। अगर MVA जल्द फैसला नहीं लगा तो हमें 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पड़ेंगे।
What's Your Reaction?






