संभल: विधायक इक़बाल महमूद ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत
विधायक ने कहा कि 24 नवंबर को सर्वे का कोई आदेश नहीं हुआ था 19 नवंबर का आदेश इकतरफा था। जामा मस्जिद पक्ष को सुना ही नहीं गया इसलिए सुप्रीमकोर्ट ने संभल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक ...
रिपोर्ट: उवैस दानिश, संभल
By INA News Sambhal.
संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल की सुरक्षा व्यवस्था के सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। 19 और 24 नवंबर को हुए सर्वे पर विधायक ने सवाल खड़े किए हैं। सपा विधायक ने कहा कि 24 नवंबर को सर्वे का कोई आदेश नहीं हुआ था 19 नवंबर का आदेश इकतरफा था। जामा मस्जिद पक्ष को सुना ही नहीं गया इसलिए सुप्रीमकोर्ट ने संभल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई है।
यह भी पढ़ें: देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से चार मौतों की जांच कराने की सरकार से मांग की वहीं जिले की मजिस्ट्रियल जांच को गैर भरोसे वाली बताया है। अपने पुत्र के खिलाफ दर्ज केस और पाबंद करने की कार्यवाही पर कहा कि पुलिस ऐसे वीडिओ फोटो दिखाए जिसमें उनके पुत्र ने किसी को भड़काया हो कोई देश विरोधी बात कही हो वहीं पुलिस द्वारा उनके पुत्र को पाबंद किए जाने पर कहा कि इससे पहले कोई बात नहीं थी ये आज पता लगा है कि उनके पुत्र को पाबंद किया गया है।
What's Your Reaction?