Ambedkar Nagar: प्यार, जेल, अपहरण और दो मौतें: अंबेडकरनगर-आजमगढ़ में प्रेमी युगल की गुत्थी सुलझी नहीं। 

पहले प्यार फिर उसे पाने के लिए हुए बवाल में जेल के बाद जमानत,अपहरण और मौत के बीच प्रेमी युगल की अलग अलग मौत के बाद

Dec 25, 2025 - 21:07
 0  57
Ambedkar Nagar: प्यार, जेल, अपहरण और दो मौतें: अंबेडकरनगर-आजमगढ़ में प्रेमी युगल की गुत्थी सुलझी नहीं। 
रोते बिलखते परिजन

अंबेडकरनगर। पहले प्यार फिर उसे पाने के लिए हुए बवाल में जेल के बाद जमानत,अपहरण और मौत के बीच प्रेमी युगल की अलग अलग मौत के बाद पूरी कहानी ही उलझ कर रह गयी है।बताया गया कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपट्टी गांव की छात्रा स्नेहा की मौत के चार दिन बाद उस युवक का भी शव फंदे से लटकता मिला जिस पर स्नेहा के अपहरण का आरोप था। आरोपी सौरभ गौड़ का शव पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नन्दना गांव के निकट एक बाग में लटका मिलने से सनसनी फैली रही। युवक के पैंट पर एक मोबाइल नंबर और स्नेहा की मौत मामले में उसकी बेगुनाही की बात भी लिखी मिली।इसके बाद अब दोनों की मौत गुत्थी और उलझ गयी है।

आलापुर स्वदेश संवाद के अनुसार विगत 2 दिसम्बर से गायब छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा चोरमरा नसीरुद्दीन पट्टी का शव 20 दिसम्बर को उसके घर के बगल जल जीवन मिशन द्वारा बनाई गई पानी की टंकी के बगल पाया गया था। जिसके बाद उसके अपहरण के कथित आरोपी सौरभ गोंड का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। यह हत्या थी या आत्महत्या यह पुलिस की विवेचना में साफ हो पाएगा परंतु पूरा प्रकरण पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

सौरभ के शव का पोस्टमार्टम के बाद हुए दाह संस्कार के बाद सौरभ की मां और बहन का आरोप है कि स्नेहा के शव मिलने के बाद पूछताछ के लिए उन्हें थाने ले जाकर सौरभ की मां मालती और बहन अंशू उर्फ अंतिमा को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। यह आरोप थाने में तैनात एक दरोगा के ऊपर लगाया गया। रोते बिलखते परिजनों ने पुलिसिया उत्पीड़न की कहानी बयां करते हुए अपनी चोट को पत्रकारों को दिखाया।

घटना का एक दूसरा पहलू यह है कि मृत छात्रा और अब मृतक युवक के बीच प्रेम प्रसंग की पटकथा 1 वर्ष पहले लिख दी गई थी। छात्र के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में उक्त युवक को जनवरी 25 में जेल जाना पड़ा था। जहां से वह नवंबर के अंतिम सप्ताह में जमानत पर आया था। इसके बाद 2 दिसंबर को दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गए थे। लड़की के परिजनों ने सौरभ के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी थी लेकिन आप है कि पुलिस आना कहानी करती रही इसी बीच 20 दिसंबर को स्नेहा की लाश मिली तो मामला और गंभीर हो गया। आनंन फानन में पुलिस ने सौरभ की तलाश में उसके परिजनों को थाने लाकर हवालात में ठूंस दिया। इसी बीच 24 दिसंबर को सौरभी की भी लटकती लाश मिलने के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं।

Also Read- संभल में टैटू ने खोला पति की हत्या का खौफनाक राज- पत्नी और प्रेमी ने ग्राइंडर से किए शव के टुकड़े, सिर व अंग गंगा में बहाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।