Hardoi: हरदोई में 1 किलो 458 ग्राम अवैध गांजे के साथ अपराधी पकड़ा गया।
हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थ बनाने, बेचने या ले जाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली देहात
हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थ बनाने, बेचने या ले जाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी मोनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम ओमनगर कोतवाली देहात हरदोई को 1 किलो 458 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा। इस संबंध में कोतवाली देहात थाने में मुकदमा संख्या 690/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। कानूनी कार्रवाई चल रही है। बरामद सामान- 1 किलो 458 ग्राम अवैध गांजा। आरोपी का नाम और पता- मोनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम ओमनगर कोतवाली देहात हरदोई।
आरोपी मोनू का अपराधिक इतिहास- मुकदमा संख्या 99/18 धारा 147/148/149/353/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 12/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 49/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 101/21 धारा 323/324/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 189/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 192/21 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 345/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 376/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई।
मुकदमा संख्या 501/25 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 521/25 धारा 3/4 डीपी एक्ट व 85 बीएनएस थाना कोतवाली देहात हरदोई। मुकदमा संख्या 565/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात हरदोई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में संजीव कुमार शाक्य कोतवाली देहात हरदोई। राजेश कुमार कोतवाली देहात हरदोई। विवेक धारीवाल कोतवाली देहात हरदोई। शिवराज भारती कोतवाली देहात हरदोई। गौतम प्रकाश कोतवाली देहात हरदोई। अखिलेश कुमार कोतवाली देहात हरदोई रहे।
Also Read- Hardoi: हरदोई के कछौना में रियाज हत्या मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?