Hardoi: हरदोई के कछौना में रियाज हत्या मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। 

हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित शकील पुत्र यासीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे रियाज को गांव के ही तोसू उर्फ आयुष

Dec 27, 2025 - 16:59
Dec 27, 2025 - 17:00
 0  18
Hardoi: हरदोई के कछौना में रियाज हत्या मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। 
हरदोई के कछौना में रियाज हत्या मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। 

हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित शकील पुत्र यासीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे रियाज को गांव के ही तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत सिंह उर्फ मेटरू ने किसी काम के बहाने घर से ले जाकर कहीं चला गया था और वह घर नहीं लौटा। रियाज के परिवार वालों ने तोसू उर्फ आयुष के घरवालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों घर नहीं आए हैं। बाद में रियाज का शव ईदगाह के पास महुआ के पेड़ के निकट मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल की जांच की, सबूत इकट्ठा किए और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित शकील की रिपोर्ट पर कछौना थाने में मुकदमा संख्या 443/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक हरदोई ने मामले के जल्द खुलासे के लिए जरूरी निर्देश दिए थे।

कछौना पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत प्रताप सिंह उर्फ मेटरू निवासी ग्राम कामीपुर कछौना हरदोई को उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मफलर सहित पकड़ लिया। अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रियाज उसकी मोटरसाइकिल लेकर कलौली के पास खड़ी करके घर चला गया था। इसी से नाराज होकर आरोपी ने रियाज को घर से ले जाकर ईदगाह के पास मफलर से गला दबाया और ईंटों से सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता- तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत प्रताप सिंह उर्फ मेटरू निवासी ग्राम कामीपुर कछौना हरदोई।

बरामदगी- एक मफलर (घटना में इस्तेमाल हत्या का हथियार)। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- निर्भय कुमार सिंह कछौना हरदोई, राजेश कुमार कछौना हरदोई, रामचन्द्र शर्मा कछौना हरदोई, विशाल पुण्डीर कछौना हरदोई, राजेश कुमार कछौना हरदोई, अरविन्द कुमार कछौना हरदोई, अखण्ड प्रताप सिंह कछौना हरदोई, अशोक कुमार कछौना हरदोई, राहुल कुमार कछौना हरदोई।

Also Read- Hardoi : टडियावां पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान और 14,400 रुपये नकद बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।