हरदोई न्यूज़: मारपीट और दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार
सुरसा-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मारपीट करने व दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 जून को थाना सुरसा में दी गई तहरीर में बताया गया था कि आदेश, शैलेश सहित चार लोगों द्वारा उसकी लड़की को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया और फिर मारपीट व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
इसे भी पढ़ें - हमला कर घायल करने के मामले में एक गिरफ्तार
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस में आदेश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम भदौर थाना लोनार हरदोई और संजय कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम अमिरता थाना बेहटा गोकुल, हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य अभियुक्तों शैलेश और नैना देवी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
What's Your Reaction?