Hardoi: विद्यार्थी पुस्तकों को अपना साथी बनाकर जीवन को संवार सकते हैं - प्रेमावती

स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्यौरादेव के तत्वाधान में स्वामी कल्याणानंद पीजी कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस के 14वें त्रिदिवसीय

Nov 11, 2025 - 18:53
 0  62
Hardoi: विद्यार्थी पुस्तकों को अपना साथी बनाकर जीवन को संवार सकते हैं - प्रेमावती
स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन। 

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्यौरादेव के तत्वाधान में स्वामी कल्याणानंद पीजी कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस के 14वें त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन मंगलवार को छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।

समापन दिवस पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में कहा कि "बच्चों तुम्हारी मुट्ठी में क्या है,मुट्ठी में है हम सबकी तकदीर,भविष्य के निर्माता और विकसित भारत के सपने हैं। विद्यार्थी पुस्तकों को अपना साथी बनाकर जीवन को संवार सकते हैं। उनका कहना था कि आवश्यकता के अनुसार मोबाइल प्रयोग करें परन्तु मोबाइल पर निरर्थक समय बर्बाद न करें।

जिला महिला अध्यक्ष अलका गुप्ता ने कहा, बच्चों ने नाटक के माध्यम से भोजन को बर्बाद करने, शिक्षा का व्यापार और कृष्ण सुदामा प्रस्तुति से जो समाज के लिए संदेश दिया है हम सबके जीवन में और व्यवहार में लाना चाहिए।ओम शांति बहन मालती दीदी ने संस्कार पूर्ण,चरित्र निर्माण की शिक्षा पर जोर दिया। कक्षा 11 के छात्रों द्वारा वेस्टेज भोजन,कक्षा 7 के छात्र छात्राओं शिक्षा का व्यापार, कृष्ण सुदामा नाटक के माध्यम से समाज पर करारा व्यंग्य किया,जिसे सभी लोगों ने सराहा।पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

समापन दिवस पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रेमावती,विशिष्ट अतिथियों अलका गुप्ता,राजेंद्र सिंह,संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह, प्रबंधक सुनीता सिंह,क्षमा सिंह,समाज सेवी राजवर्धन सिंह राजू,ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शरद सिंह,अरविंद सिंह,पम्मी त्रिपाठी और ओम शांति बहनो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। उप प्रबंधक यश वर्धन सिंह और हृदयेश वर्धन सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं तुलसी पौध भेंटकर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाया।

समापन अवसर पर शकुंतला देवी,मिशन आत्म संतुष्टि के संचालक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू,अरविंद सिंह,ओम शांति पिहानी चुंगी प्रबंधक बहनें बी के मालती,कल्पना,लवली,रुचि,पिंकी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख माधोगंज,
अरविंद कन्नौजिया,सुधीर श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी,गौसेवा गतिविधि आर एस एस अवध प्रांत अशोक सिंह,जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह गुड्डू,चेयरमैन गन्ना समिति मल्लावां लल्लन सिंह चंदेल,चेयरमैन गन्ना समिति हरदोई अनिल सिंह लाल,स्वाति सिंह,देवाशीष सिंह अंबुज सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।