Hardoi: हरदोई जनपद में 08 विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन; आपत्ति/सुझाव 14 नवंबर तक स्वीकार।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्गत निर्देशों एवं गाइडलाइन्स के अनुरूप जनपद हरदोई में
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन
- मतदेय स्थलों का सम्भाजन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत किया गया हैः-डीएम
Hardoi: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्गत निर्देशों एवं गाइडलाइन्स के अनुरूप जनपद हरदोई में अवस्थित समस्त 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 154-सवायजपुर, 155-शाहबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ, 158-साण्डी, 159-बिलग्राम-मल्लावां, 160-बालामऊ 161-सण्डीला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का सम्भाजन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अन्तर्गत किया गया है।
श्री झा ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन्स के अनुरूप किए गए मतदेय स्थलों के सम्भाजन तथा आयोग द्वारा निर्धारित समयसारणी के क्रम में जनपद की समस्त 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन 10 नवम्बर, 2025 को किया गया है। आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियां सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों (तहसील कार्यालयों) तथा जिलां निर्वाचन कार्यालय, हरदोई एवं जनपद हरदोई की वेबसाइट भ्ंतकवप.दपब.पद पर जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त आलेख्य रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियों के बावत् आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 14 नवम्बर, 2025 तक उपरोक्त प्रकाशन स्थलों पर दिया जा सकता है।
What's Your Reaction?