Deoband: इकबाल का गीत सारे जहां से अच्छा हर भारतीय की आवाज, नजर फाउंडेशन ने यौम-ए-उर्दू के अवसर पर किया कार्यक्रम का आयोजन। 

सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन द्वारा यौम-ए-उर्दू (उर्दू दिवस) और यौम-ए-तालीम के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमे शायरों और सामाजिक संगठनों

Nov 11, 2025 - 19:25
 0  24
Deoband: इकबाल का गीत सारे जहां से अच्छा हर भारतीय की आवाज, नजर फाउंडेशन ने यौम-ए-उर्दू के अवसर पर किया कार्यक्रम का आयोजन। 
इकबाल का गीत सारे जहां से अच्छा हर भारतीय की आवाज, नजर फाउंडेशन ने यौम-ए-उर्दू के अवसर पर किया कार्यक्रम का आयोजन। 

देवबंद। सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन द्वारा यौम-ए-उर्दू (उर्दू दिवस) और यौम-ए-तालीम के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमे शायरों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान शायरों ने कलाम सुनाकर उर्दू की खुश्बू फैलाई।

मोहल्ला खानकाह स्थित कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में मौलाना शाहआलम गोरखपुरी ने कहा कि अल्लामा इकबाल का लिखा गीत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा हर भारतीय के दिल की धड़कन है। देवबंद से ही शायर इकबाल को अल्लामा की उपाधि मिली थी, अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी ने उन्हें यह उपाधि दी थी। नगर फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि सभी को चाहिए कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। अभिभावकों को चाहिए कि वह बेटों की तरह बेटियों पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दें, क्योंकि एक बेटी के शिक्षित होने से कई परिवार शिक्षित होते हैं। उद्यमी जर्रार बेग और ताहिर हसन शिबली ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में स्थानीय शायर अब्दुल्ला राज, तनवीर अजमल, समर कविश, जकी अंजुम, सरवर देवबंदी, डॉ. सादिक देवबंदी और शमीम किरतपुर ने कलाम पेश कर उर्दू से मोहब्बत का इजहार किया। संस्था की ओर से शायरों को सम्मानित किया गया। संचालन नबील मसूदी व जकी अंजुम ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर कमर उस्मानी, हसीन अहमद, शाहनवाज उस्मानी, अब्दुल्ला शहज़ाद, नबील उस्मानी आदि मौजूद रहे।

Also read- Amroha: अमरोहा के दो दोस्तों की दिल्ली ब्लास्ट में दर्दनाक मौत, दोनों मृतकों के शव घर पहुंचे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।