Deoband: बिहार चुनाव के नतीजे एआईएमआईएम के लिए उत्साहजनक साबित होंगे- मुफ्ती इस्माईल
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य और मालेगांव विधानसभा से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के विधायक
देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य और मालेगांव विधानसभा से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माईल मालेगांव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मजलिस के लिए उत्साहजनक साबित होंगे।
दारुल उलूम की मजलिस-ए-आमला की बैठक में शामिल होने देवबंद पहुंचे मौलाना इस्माईल मालेगांव ने विश्वास जताया कि इस बार पार्टी पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस बार मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन ने 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उम्मीद है कि 8 से 10 उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग मुस्लिम वोटों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं वही लोग मजलिस पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि मजलिस पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेती है और हमारा राजनीतिक दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।
मुफ्ती इस्माईल ने कहा कि बिहार के नतीजे पार्टी के प्रभाव को और बढ़ाएंगे। मजलिस हर शोषित, पिछड़े और वंचित वर्ग की आवाज बनकर उभरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सभी विधानसभा सदस्य जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर संसद और विधानसभा तक पूरी ताकत से उठाते हैं। यही हमारी पार्टी की पहचान है और इसलिए एआईएमआईएम की आवाज देश के हर वर्ग तक पहुंच रही है।
Also Read- Sambhal: सम्भल में होमगार्ड्स सैनिक सम्मेलन और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित।
What's Your Reaction?