Sambhal : शीत ऋतु में जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरण की मांग
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड के कारण दिव्यांग महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को भारी परेशानियों का साम
Report : उवैस दानिश, सम्भल
राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन की ओर से शीत ऋतु में जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड के कारण दिव्यांग महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई जरूरतमंदों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। फाउंडेशन ने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरण की व्यवस्था कराई जाए।
ताकि उन्हें शीतलहर से राहत मिल सके और उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। मोहम्मद कासिम ने प्रशासन से अपील की है कि इस जनहित के विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?