Sitapur : चक मार्ग पर अवैध कब्जे से किसानों को खेत पहुंचने में हो रही भारी मुश्किल
ग्रामीणों का कहना है कि चक मार्ग किसानों के लिए बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन अवैध कब्जों से इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक को
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। सदर तहसील के अंतर्गत रामकोट परगना के राजस्व ग्राम दारानगर गद्दीपुर क्षेत्र में चक मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने से काश्तकारों को अपने खेतों तक जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काश्तकार नंद किशोर, परसेहरा, ईदीबक्स, रस्यौरा, रामसहाय, बरसोहिया, ओमप्रकाश समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या पर गुस्सा जताया है। उन्होंने बताया कि चक मार्ग पर कब्जे के कारण ट्रैक्टर-ट्राली का आना-जाना पूरी तरह रुक गया है। इससे खेतों में खाद, बीज और अन्य कृषि सामग्री ले जाने में कठिनाई हो रही है तथा खेती के कामों में देरी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि चक मार्ग किसानों के लिए बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन अवैध कब्जों से इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। काश्तकारों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जाकर अवैध कब्जे हटवाए जाएं और चक मार्ग को पहले जैसी स्थिति में बहाल किया जाए। इससे किसानों को राहत मिलेगी और कृषि कार्य बिना रुकावट के चल सकेंगे।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?