Sitapur : थानगांव में रोड रोलर से बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर घायल
महेशपुर गांव निवासी लवकुश (25) पुत्र सम्बारी अपनी पत्नी बीनू (23) और दो बेटों संगम व पीयूष के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सोहलिया गांव के सा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर सोहलिया गांव के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार पिता और उसके छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
महेशपुर गांव निवासी लवकुश (25) पुत्र सम्बारी अपनी पत्नी बीनू (23) और दो बेटों संगम व पीयूष के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सोहलिया गांव के सामने उनकी बाइक सामने से आ रहे रोड रोलर से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में लवकुश और बेटा संगम की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी बीनू और बेटा पीयूष गंभीर घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों को पहले सीएचसी रेउसा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने रोड रोलर को कब्जे में लिया और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कुछ सूत्रों के अनुसार चालक फरार हो गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला
What's Your Reaction?









