Sitapur : डीएम और एसपी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा बैठक हुई
महिला संबंधी अपराधों और एससीएसटी एक्ट के मामलों में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर सख्त
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में अभियोजन, शांति और कानून व्यवस्था से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई।
अभियोजन विभाग ने एजेंडा पेश करते हुए कानूनी कार्यवाही और उपलब्धियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों की स्थिति पर चर्चा की और गुणवत्ता वाली पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न मामलों के अभियोजन अधिकारियों से जानकारी ली।
महिला संबंधी अपराधों और एससीएसटी एक्ट के मामलों में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अपीलों को समय पर दाखिल करने और दोषियों को कड़ी सजा मिलने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा।
बैठक में भूमि विवादों का नियम के अनुसार निपटारा करने, सभी विभागों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। थाना दिवस में मिली शिकायतों का प्रभावी निस्तारण कर सूचना भेजने को कहा।
ई-रिक्शा के व्यवस्थित संचालन के लिए क्यूआर कोड आधारित प्रक्रिया को लागू करने, सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने, रोड एक्सीडेंट में समय पर डेथ ऑडिट करने और नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और दक्षिणी मौजूद रहे।
Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला
What's Your Reaction?









