Sitapur : धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग, भ्रष्टाचार रोकने को मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ने की अपील।
नवल किशोर मिश्रा ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो के युग में अब जनता पारदर्शिता चाहती है। धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे
सीतापुर के 117 क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग, कहा – फुटेज की निगरानी ईमानदार अधिकारी को सौंपी जाए।
सीतापुर : आज़ाद अधिकार सेना जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद के सभी 117 धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब हर सरकारी व्यवस्था डिजिटल माध्यमों से पारदर्शी बनाई जा रही है, ऐसे में धान खरीद जैसे संवेदनशील कार्य में कैमरे न होना गंभीर संदेह को जन्म देता है।
नवल किशोर मिश्रा ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो के युग में अब जनता पारदर्शिता चाहती है। धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तविक किसान कितना धान लेकर आया और कितना धान रिकॉर्ड में खरीदा गया। इससे भ्रष्टाचार, फर्जी खरीद-बिक्री और बिचौलियों की भूमिका स्वतः समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने सुझाव दिया कि कैमरों की फुटेज की जिम्मेदारी किसी ईमानदार व निष्पक्ष अधिकारी को दी जाए, जो नियमित रूप से फुटेज की जांच कर शासन को रिपोर्ट करे। इससे सरकारी धन की बर्बादी रुकेगी और किसानों को वास्तविक लाभ मिलेगा।
नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि सीतापुर जनपद में हर वर्ष करोड़ों रुपये का धान क्रय होता है, लेकिन निगरानी के अभाव में कई बार किसानों को भुगतान में देरी या धांधली की शिकायतें सामने आती हैं। यदि प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि किसानों का शासन में विश्वास और मजबूत होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा जताई कि यह निर्णय पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श उदाहरण बनेगा और उत्तर प्रदेश सरकार की "भ्रष्टाचार मुक्त शासन" की नीति को और बल मिलेगा।
Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?