Sitapur : उपकेन्द्र के नाम सुरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।
इस बंजर भूमि में उपजिलाधिकारी मिश्रित के पत्रांक संख्या 693 राजस्व कानून को उपकेंद्र भूमि सुरक्षित मिश्रित दिनांक 17 अक्टूबर 022 के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बड़रावां पर
मिश्रित- सीतापुर : परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत बड़रावां के मजरा बैसुई निवासी रामबाबू पुत्र मनोहरलाल ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। कि उनकी पैतृक कृषि भूमि गांव के बाहर नहर के किनारे स्थित है। पीड़ित के खेत में कभी चक मार्ग नही रहा है। बीते शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल विनीत सिंह ने बिना किसी सहखातेदार को मौके पर बुलाए ही मनमाने तरीके से पीड़ित के खेत में चक मार्ग नाप कर चले आए है। जब कि वर्तमान समय खेतों में धान और गन्ने की फसल खड़ी हैं।
जिससे चौहद्दी से पैमाइस पाना संभव नहीं हो रहा है। खेत के पड़ोस में स्थित गाटा संख्या 336 बंजर रकबा 011.30 हेक्टेयर को पड़ोसी लोगों ने जोत कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस बंजर भूमि में उपजिलाधिकारी मिश्रित के पत्रांक संख्या 693 राजस्व कानून को उपकेंद्र भूमि सुरक्षित मिश्रित दिनांक 17 अक्टूबर 022 के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बड़रावां परगना मछरेहटा गाटा संख्या 451 रकबा 01. 81 हेक्टेयर बंजर में से 0.3 0 हे. स्वास्थ्य उप केंद्र के नाम सुरक्षित की गई थी। और मूल खेतौनी पर आदेश दर्ज कर दिया गया था। फिर भी आज तक क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा इस सुरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है। जिससे आज तक यहां पर उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं हो सका है। इस लिए पीड़ित ब्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को देकर बंजर की सुरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?









