Sitapur : रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी ओर धारदार हथियार से किया हमला एक की मौत।
बताया जा रहा है कि चार वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा था। शनिवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने मृतक को घ
परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।
महोली- सीतापुर : तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर शाम रास्ते के विवाद में हुई हत्या मामले में रविवार शाम परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने और मकान सील करने की कार्रवाई की मांग को लेकर महोली बड़ागांव सड़क मार्ग जाम कर दिया। काफी देर तक हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन देकर परिजनों को शांत कराया और शव को वापस घर लेकर परिजन रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि चार वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा था। शनिवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने मृतक को घर के अंदर खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कौशल मिश्रा के रूप में हुई है, जिनका अपने ही गांव के पट्टीदार शिवनाथ, राकेश और प्रमोद से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर महोली-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और विवाद का स्थायी समाधान कराने की मांग की। जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Also Click : Kanpur : स्वतंत्रता सेनानी चंद्रिका प्रसाद गुप्त के नाम पर मार्ग का उद्घाटन
What's Your Reaction?