Barabanki : पत्रकार बनकर भ्रामक खबर फैलाकर अवैध वसूली करने वाला गैंग पकड़ा, महिला सहित चार गिरफ्तार

घटना विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत औलियालालपुर स्थित गौशाला की है। चार लोग पत्रकार के रूप में वहां पहुंचे और ग्राम प्रधान को धमकाया। प्रधान ने विरोध किया तो खबर दबाने के

Jan 21, 2026 - 00:08
 0  4
Barabanki : पत्रकार बनकर भ्रामक खबर फैलाकर अवैध वसूली करने वाला गैंग पकड़ा, महिला सहित चार गिरफ्तार
Barabanki : पत्रकार बनकर भ्रामक खबर फैलाकर अवैध वसूली करने वाला गैंग पकड़ा, महिला सहित चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सफदरगंज थाना पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग पत्रकार बनकर गौशाला में जबरन घुसता था, पशु तस्करी जैसी भ्रामक खबर फैलाने की धमकी देता था और वीडियो वायरल करने की आशंका दिखाकर अवैध वसूली करता था।

घटना विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत औलियालालपुर स्थित गौशाला की है। चार लोग पत्रकार के रूप में वहां पहुंचे और ग्राम प्रधान को धमकाया। प्रधान ने विरोध किया तो खबर दबाने के नाम पर पैसे मांगे। प्रधान की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में गोण्डा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र पूरे खेमकरन निवासी रूबी अवस्थी पुत्री बद्री प्रसाद, वजीरगंज थाना क्षेत्र मझारा निवासी विशाल गुप्ता पुत्र नत्थू (हिस्ट्रीशीटर), बेनीपुर पहुटा इटियाथोक निवासी मनीष कुमार उर्फ सम्राट पुत्र श्रीकृष्ण कुमार मौर्य और वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालचंदपुरवा चंद्रापुर निवासी आशीष मिश्र पुत्र भगवान प्रसाद शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बाराबंकी, गोण्डा समेत आसपास के जिलों में अक्सर पत्रकार बनकर गलत खबर न चलाने के नाम पर अवैध वसूली करते थे। विशाल गुप्ता और मनीष कुमार गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हैं तथा विशाल गुप्ता गोण्डा का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस आगे जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश दिवस-2026: विकास यात्रा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां और ODOP प्रदर्शनियां होंगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow