Lucknow : मलिहाबाद में किसान की क्रूर हत्या, पत्नी और दो बेटों पर आरोप, शव ई-रिक्शा में नहर किनारे फेंका

सुबह ग्रामीणों ने नहर के पास पलटा ई-रिक्शा और उसके पास खून से सना शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में श

Jan 21, 2026 - 00:10
 0  11
Lucknow : मलिहाबाद में किसान की क्रूर हत्या, पत्नी और दो बेटों पर आरोप, शव ई-रिक्शा में नहर किनारे फेंका
Lucknow : मलिहाबाद में किसान की क्रूर हत्या, पत्नी और दो बेटों पर आरोप, शव ई-रिक्शा में नहर किनारे फेंका

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के खड़ता गांव में 50 वर्षीय अर्जुन पाल की क्रूर हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारों ने घर में ही धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की। इसके बाद शव को ई-रिक्शा में लादकर नहर किनारे एक खेत में ले जाकर रिक्शा पलट दिया, ताकि घटना सड़क हादसे जैसी लगे।

सुबह ग्रामीणों ने नहर के पास पलटा ई-रिक्शा और उसके पास खून से सना शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में शव पर सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें मिलीं, जो दुर्घटना से नहीं बल्कि जानबूझकर की गई मारपीट से लग रही थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई मुन्नू लाल पाल ने थाने में लिखित शिकायत दी। इसमें उन्होंने अर्जुन पाल की पत्नी शिवरानी और दो बेटों रूपलाल पाल व राजेंद्र पाल (कुछ रिपोर्टों में रविंद्र पाल) पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार रात में परिवार में घरेलू विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियारों से वार किए और बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ई-रिक्शा में रखकर गांव से बाहर नहर किनारे ले जाकर फेंक दिया गया, जिससे हादसा दिखाया जा सके।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी और बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घर पर ही हत्या के साक्ष्य मिले हैं। जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चोटों की प्रकृति और मौत का कारण स्पष्ट होगा। आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज है। इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है। लोग परिवार के भीतर हुए इस क्रूर कृत्य पर स्तब्ध हैं।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश दिवस-2026: विकास यात्रा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां और ODOP प्रदर्शनियां होंगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow