बाराबंकी न्यूज़: मुंबई जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, हुई शिनाख्त।

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेन से गिरकर मृत मिले युवक की बस्ती जिले के निवासी के रूप में हो गई। मृतक मुंबई के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज के एलिया डीह निवासी अब्दुल हकीम (30) पुत्र नबी राहम का शव नगर कोतवाली क्षेत्र में शफीपुर गॉव स्थित रेठ नदी के पुल के पश्चिम दिशा में पड़ा मिला। लोको पायलेट ने बताया कि ट्रेन से गिरने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई थी। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त करके बस्ती जिले में उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि अब्दुल कुशीनगर एक्सप्रेस से मुंबई के लिए निकला था।
इसे भी पढ़ें:- https://inanews.org/Paulomi-Das-out-of-Bigg-Boss-Season-3
What's Your Reaction?






