Deoband : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया, मौके पर हुई मौत, चालक फरार
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे देवबंद-बरला मार्ग और सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसआ
देवबंद के सांपला मार्ग पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद रईस को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहम्मद रईस नगर के सांपला मार्ग पर ट्रक यूनियन के समीप चाय की दुकान चलाते थे। देर शाम किसी काम से सड़क पार कर रहे थे, तभी गोपाली की ओर से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे देवबंद-बरला मार्ग और सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसआई अजब सिंह और एसआई रविंद्र कसाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर नगर के सीएचसी भिजवाया और सड़क से जाम हटवाकर आवागमन सुचारु कराया। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हादसे के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी और चालक की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?