Deoband: मयंक की मौत का मामला: भीम आर्मी पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन।
कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद अलीपुरा गांव में 16 दिन पूर्व हुई मयंक की मौत के मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर
- वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, नौ फरवरी को हाईवे जाम कर आंदोलन की चेतावनी
- 15 जनवरी को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था मयंक का शव, पांच के विरुद्ध दर्ज है प्राथमिकी
देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद अलीपुरा गांव में 16 दिन पूर्व हुई मयंक की मौत के मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने भीम आर्मी पदाधिकारियों के साथ सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
बता दें, कि 15 जनवरी को अलीपुरा गांव निवासी नौवीं कक्षा के छात्र मयंक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। मामले में पीड़ित रुपचंद ने मेघराजपुर गांव निवासी रवि, उसकी पत्नी संजो, बेटे निखिल, बेटी और काला पर मयंक को घर से बुला चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रवि और निखिल को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने भीम आर्मी के ब्लाक अध्यक्ष नितिन जाटव के नेतृत्व में सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मयंक के भाई अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष नितिन जाटव ने कहा कि यदि पुलिस ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर के नेतृत्व में नौ फरवरी को हाईवे जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अब्दुल सत्तार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?











