Sambhal: सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई। 

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों

Jan 30, 2026 - 18:28
 0  83
Sambhal: सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई। 
सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई। 

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए। मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया। 

Also Read- Gorakhpur: योगी का सख्त ऐलान- भूमाफिया और दबंगों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।