Bajpur: एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने बेरिया रोड पर बने पुल का निरीक्षण किया और दूसरा पुल भी बनाने कहां।
बेरिया रोड स्थित लेबडा नदी के पुल को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए तोड़कर बड़ा बनाया जा रहा है। वैकल्पिक पुल को बनाया गया
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। बेरिया रोड स्थित लेबडा नदी के पुल को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए तोड़कर बड़ा बनाया जा रहा है। वैकल्पिक पुल को बनाया गया जिसकी वजह से लगातार जाम लग रहा है और इस क्षेत्र में कई स्कूल पढ़ते हैं। पुल के चौड़ीकरण को लेकर एसडीम डॉ अमृता शर्मा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों साथ लेकर निरीक्षण किया।
जिस पर काफी हद तक जाम लगा हुआ था।वैकल्पिक पुल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में आक्रोश वड़ रहा है।एसडीम डॉ अमृता शर्मा द्वारा एक और वैकल्पिक पुल का निर्माण करने के लिए कहा गया है।जिसकी रिपोर्ट डीएम नितिन कुमार भदोरिया को सोपी जाएगी और जल्द ही इसका निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा।उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने पुल के चोडीकारण को लेकर कल एसडीएम को एक पत्र सोपा था जिसमें उन्होंने मांग उठाई थी कि जल्द ही पुल को चौड़ा किया जाए जिससे जाम से निजात मिल सके। बेरिया रोड मार्ग पर कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं श्रमिकों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता गौरव शर्मा ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ अमृता शर्मा से कहा कि एक और वैकल्पिक पुल का जल्द ही निर्माण कराया जाए।
एक तरफ जाने के लिए हो जाएगा और दूसरी तरफ आने के लिए।जिससे जाम से निजात मिल सके। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों को परेशानियां हो रही है।पुल वनवे होने के कारण अधिकतर जाम लग रहा है। उन्होंने कहा पुल के निर्माण को लेकर डीएम नितिन कुमार भदोरिया से वार्ता की जाएगी वह पूरे प्रयास की जाएंगे कि जल्द ही इस दूसरे पुल का निर्माण कर दिया जाए जिससे लोगों की निजात मिल जाए।एसडीम डॉ अमृता शर्मा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर चकरपुर में निर्माण होने वाले चकरपुर के पुल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इन दोनों पुलों का निर्माण इसलिए कराया जा रहा है कि उनकी चौड़ाई कम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है और क्षेत्र में बाढ़ आ जाती है।
What's Your Reaction?











