Bajpur: यशपाल आर्य ने 6.89 लाख पाइपलाइन दिए जिसका उद्घाटन किया।
नेता प्रतिपक्ष एवं विकास पुरुष यशपाल आर्य ने मझरा प्रभु वार्ड नंबर 1 मे गिल चौक से लेवड़ा नदी तक पानी की पाईप लाइन के 6.89 लाख रुपये दिए
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। नेता प्रतिपक्ष एवं विकास पुरुष यशपाल आर्य ने मझरा प्रभु वार्ड नंबर 1 मे गिल चौक से लेवड़ा नदी तक पानी की पाईप लाइन के 6.89 लाख रुपये दिए थे। जिसका शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। नगरिया पेयजल योजना से वार्ड वासियों को इसका लाभ मिलेगा गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को लेकर सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि आदित्य चनाना, पंकज तिवारी,ज्योति, शीतल सक्सेना, भूरा, राहुल वर्मा, हरिओम राठौर, संदीप यादव, निखिल कश्यप, पैट्रिक अमर सिंह, किशन ठाकुर, पंकज गोस्वामी, उदय,रोहित आदि मौजूद थे।
Also Read- Mussoorie: मसूरी में ठेका सफाई कर्मचारियों को मिला पूरा मानदेय, ट्रिपल इंजन सरकार का बड़ा फैसला।
What's Your Reaction?











