Deoband News: एस आई पोपिन कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 14 में चलाया सफाई अभियान।
ह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा जिसमें साफ सफाई चूने का छिड़काव और जो कीटनाशक दवाई ...

देवबंद। स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका कर्मचारियों ने नगरपालिका परिषद के एस आई पोपिन कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 14 में चलाया सफाई अभियान इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद और सभासद पति शराफत मालिक भी रहे मौजूद स्वास्थय बिरला सूद ने बताया आज से यह अभियान शुरू हो चुका है और यह आज से 2 अक्टूबर तक 24 घंटे चलेगा।
उन्होंने बताया आप किसी भी समय हमसे यह जानकारी ले सकते हैं कि शहर में यह अभियान कहां कहा पर चल रहा है रात को यह अभियान बाजारों ओर व्यस्त इलाको में और दिन में आप कही भी देख सकते हैं यह अभियान चल रहा है यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा जिसमें साफ सफाई चूने का छिड़काव और जो कीटनाशक दवाई और फोगिंग भी साथ में चलेगी उन्होंने बताया इस अभियान में हमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है
What's Your Reaction?






