Deoband News: सहकारी गन्ना विकास समिति के सामान्य प्रतिनिधि निर्वाचन चुनाव प्रारंभ, प्रशासन द्वारा नामांकन हेतु की गई पूर्ण व्यवस्था।
इस चुनाव से सर्वप्रथम डेलीगेट चुने जाएंगे,डेलीगेट डायरेक्टर चुनेंगे तथा डायरेक्टर गन्ना विकास समिति का चेयरमैन बनाएंगे....

देवबंद। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड देवबंद के, सामान्य प्रतिनिधि निर्वाचन चुनाव प्रारंभ हो गए हैं।जिसमें आज प्रथम दिन भारी संख्या में आए लोगों ने,अपना-अपना नामांकन किया।नामांकन प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चल रही है।
आसपास के ग्राम के लोग अपना अपना नामांकन कराने में लगे है।अपनी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन कराने आये ग्राम भनहेड़ा प्रधान राव शारिक ने बताया कि प्रशासन द्वारा नामांकन हेतु पूर्ण व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये स्थानीय प्रशासन बधाई का पात्र है उन्होंने बताया कि इस चुनाव से सर्वप्रथम डेलीगेट चुने जाएंगे,डेलीगेट डायरेक्टर चुनेंगे।तथा डायरेक्टर गन्ना विकास समिति का चेयरमैन बनाएंगे।
What's Your Reaction?






