Deoband News: छह साल के मासूम हादी और हया ने रखा पहला रोजा
समीर चौधरी ने बताया कि बड़ी बेटी रूही फातिमा ने भी 9 वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखा है। कहा कि रमजान में बच्चे घरवालों के साथ सहरी व इफ्तारी में शामिल होते हैं और उनके जहन में ...

By INA News Deoband.
देवबंद: मुकद्दस रमजान के महीने में रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ बच्चे भी पीछे नहीं हैं। रविवार को माविया कॉलोनी में छह साल की हया और हादी ने अपना पहला रोजा रखा। उनके रोजा रखने से परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
माविया कॉलोनी निवासी समीर चौधरी की छह साल की बेटी हया फातिमा और उनके भाई मोहम्मद सुफियान के छह साल के बेटे अब्दुल हादी ने अपना पहला रोजा रखा।
समीर चौधरी ने बताया कि बड़ी बेटी रूही फातिमा ने भी 9 वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखा है। कहा कि रमजान में बच्चे घरवालों के साथ सहरी व इफ्तारी में शामिल होते हैं और उनके जहन में भी यह बात रहती है कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करें।
बच्चों के रोजा रखने पर परिवार में खुशी का माहौल है। बच्चों के दादा चौधरी अय्यूब हसन ने बच्चों को दुआओं से नवाजा और उन्हें इनाम भी दिया।
What's Your Reaction?






