Uttrakhand News: गूलरभोज डाम की नदी से पुष्पेंद्र का शव बरामद, परिजनों में कोहराम मचा
दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक पुष्पेंद्र नदी में डूब गया। पुष्पेंद्र के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ संयुक्त टीम द्वारा...

रिपोर्टर: आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
बाजपुर /उधमसिंह नगर: होली के दिन दोस्तो के साथ गूलरभोज डाम से निकालने वाली नदी में नहाने गए पुष्पेंद्र के शव को एनडीआरफ एल्बम एसडीआरएफ कि संयुक्त टीम ने 48 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया।
पुष्पेंद्र का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे कि बाजपुर के ग्राम बेरिया के बांसखेड़ा निवासी राजू का 13 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र होली के दिन अपने दोस्तों के साथ गूलरभोज डाम से निकलने वाली नदी में नहाने के लिए गया था।
Also Read: Deoband News: छह साल के मासूम हादी और हया ने रखा पहला रोजा
दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक पुष्पेंद्र नदी में डूब गया। पुष्पेंद्र के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद 48 घंटे चले सर्च अभियान के बाद टीम ने नदी से पुष्पेंद्र के शव को बरामद कर लिया।
इस दौरान बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने बताया कि पुष्पेंद्र के नदी में डूबने की सूचना के बाद टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। जिसके चलते टीम ने शव को नदी से बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






