देवबंद: गंदगी के ढ़ेरों से परेशान लोग, सफाई कराने की मांग

Sep 2, 2024 - 00:46
 0  19
देवबंद: गंदगी के ढ़ेरों से परेशान लोग, सफाई कराने की मांग
प्रतीकात्मक चित्र

देवबंद: गंदगी के ढ़ेरों से परेशान लोग, सफाई कराने की मांग

देवबंद।

बरसाती मौसम में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढ़ेरों से उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्थानीय अधिकारियों से मायूस लोगों ने अब उच्चाधिकारियों से साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है। नगर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर पड़े रहने से उनसे उठने वाली दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल कर रही है। सब कुछ जानकर भी पालिका अधिकारी इन सबको अनदेखा कर रहे हैं।

Also Read: देवबंद: कोई भी मुसीबत धर्म पूछकर नहीं आती: मदनी

जिसकी वजह से लोग तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।मोहल्ला बड़जियाउलहक, इस्लामिया बाजार, अबुल बरकात, हनुमान चौक, खानकाह, दीवान, पठानपुरा, घास मंडी सहित अन्य मोहल्लों में कूड़े के ढ़ेर सड़क किनारे लगे हैं। खानकाह सहित कई मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां खाली प्लॉटों को लोगों ने कूड़ाघर बनाया हुआ है।अनेकों मोहल्लों में होटल स्वामी सड़कों पर गंदगी डाल रहे हैं।जिससे मोहल्लावासी परेशान हैं।लोगों ने उच्चाधिकारियों से जनहित को ध्यान में रखकर पालिका अधिकारियों को साफ सफाई के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow