Deoband: दून वैली में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर नन्हें-मुन्नों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
द दून वैली पब्लिक स्कूल मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Deoband News INA.
द दून वैली पब्लिक स्कूल मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती के अवसर पर स्कूल प्रांगण मे स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा, ब्रांच हेड तनुज कपिल व उप-प्रधानाचार्य हरदीप सिंह ने दोनो महापुरुषों के चित्रों के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस कार्यक्रम में हमारे स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नाटक, डांस, कविता और अपनी वाककला के माध्यम से भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने दांडी यात्रा का भव्य प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलने वाले तथा मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानने वाले गांधी जी व शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार से परिपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने स्वतन्त्रता के लिए उनके योगदान का स्मरण करते हुए विद्यार्थियो से उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलने की अपील की तथा पुनः भारत की उस पुरातन स्वर्णिम परंपरा को विश्व पटल पर पुर्नस्थापित करने हेतु विद्यार्थियों का आहवान किया इस अवसर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे
What's Your Reaction?