Deoband: रेत-बजरी व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर घायल, नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर,पुलिस जांच में जुटी
जब वह अंबहेटा-मुश्कीपुर मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली अनुज की बाईं जांघ में लगी।
दुकान बंद कर घर जा रहा था, बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Deoband News INA.
रणखंडी गांव से दुकान बंद कर घर जा रहे रेत-बजरी व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी। जांघ में गोली लगने से व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।थाना बड़गांव के मुश्कीपुर गांव निवासी अनुज पुत्र शमशेर पुंडीर (24) ने रणखंडी गांव में रेत-बजरी की दुकान की हुई है। रोजमर्रा की तरह अनुज देर शाम स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। जब वह अंबहेटा-मुश्कीपुर मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली अनुज की बाईं जांघ में लगी। जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं,पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चैक पोस्टों पर चेकिंग अभियान भी चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।वहीं,पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पीडित केवल इतना ही नहीं बताया कि बदमाशों की संख्या चार थी जो बाइक पर सवार होकर आए थे।
What's Your Reaction?