Deoband News: हमारा परिवार हमेशा से यूनानी पद्धति को समर्पित परिवार रहा है- अख्तर
जामिया तिब्बिया देवबंद मे आयोजित स्वागत समारोह में भारी र्कतलध्वनि के बीच डा0 अनवर सईद ने कहा कि सदेव मेरा विश्वास पदों मे ना होकर रचनात्मक कार्ये करने मे रहा है। मै आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रें...

शेकक्षणिक संस्थानों से प्रमुख वयक्तियों का चयन करते हुए एकेडेमिक विंग बनायेंगे- अनवर
By INA News Deoband.
देवबंदः जामिया तिब्बिया देवबंद के प्रबन्धक व निदेशक डा0 अनवर सईद को आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के उत्तर प्रदेश स्टेट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस समाचार से नगर देवबंद, जामिया तिब्बिया देवबंद तथा तमाम भारतीय चिकित्सा पद्धतियों विशेषतयः यूनानी हल्कों में अपार प्रसन्नता है। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश पिछले दिनों में एक कमज़ोर संगठन होकर रह गयी थी। इसी कारण इस संगठन के उर्जावान ज़िम्मेदारों विशेषकर डा0 खालिद सिद्दीकी भूतपूर्व महानिदेशक सी0सी0आर0यू0एम0 ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनानी फैकल्टी के सहयोग से एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें यह तय किया गया कि ऐसे लोगों को संगठन की ज़िम्मेदारी दी जाये जो कार्य करने मे सक्षम ओर जिनका यूनानी पद्धति में विश्वास हो तथा समाज में जिनको विश्वास ओर आदर की नज़र से देखा जाता हो।
इन सूत्रों के परिपेक्ष में डा0 अनवर सईद का चयन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिये किया गया। डा0 अनवर सईद ना केवल ये कि एक स्थापित ओर विख्यात यूनानी कालेज के प्रबंधक है अपितु वह दो बार केंद्र्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य रह चुके हैं तथा दो ही बार आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बि चिकित्सा पद्धति बोर्ड़ उ0प्र0 (भारतीये चिकित्सा पद्धति बोर्ड) के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्यक्ष मनोनीत किये जा चुके है। समाज सेवा से लेकर यूनानी तिब्ब के उत्थान के लिये उनहोने जो कार्य किये है पुरा देश उनसे भलीभांति परिचित है।
Also Read: Uttrakhand Suicide News: 11वीं के छात्र ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
जामिया तिब्बिया देवबंद मे आयोजित स्वागत समारोह में भारी र्कतलध्वनि के बीच डा0 अनवर सईद ने कहा कि सदेव मेरा विश्वास पदों मे ना होकर रचनात्मक कार्ये करने मे रहा है। मै आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के ज़िम्मेदारों का आभारी हू कि मुझे इस संगठन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेंदारी सौंपी है कि में इस संगठन को नई उर्जा देते हुए इसकी रगों में रचनात्मक उत्थान का रक्त भरू। उन्होने कहा कि यह मेरा सोभाग्य है कि जिस संस्था के अध्यक्ष हकीम सैफुद्दीन तथा सचिव मेरे पिता हकीम शमीम अहमद सईदी जैसे यूनानी महापुरूष रहे हो वहा मुझे कार्य करने का अवसर मिला है।
तमाम यूनानी पद्धति के चाहने वाले यह विश्वास रखें कि मेरी अध्यक्षता में यह बरसों पुराना संगठन ना केवल नये आयामों के साथ नज़र आयेगा बल्कि यूनानी चिकित्सा पद्धति तथा इसके पठन पाठन, यूनानी चिकित्सकों एवं इस पद्धति से जुड़े संस्थानों के लिये हर वो कार्य करने का भरसक प्रयत्न किया जायेगा जो इन सब के लिये हितकारी एवं उत्थान का सहायक हो। डा0 अनवर सईद ने कहा कि वो अपने कार्यकाल में आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के मरकज़ी विंग के सहयोग के साथ यूनानी पद्धति के सभी पक्षों से सम्पर्क करते हुए उनका सहयोग लेकर कार्य करेंगे तथा इस कर्म में शेकक्षणिक संस्थानों से प्रमुख वयक्तियों का चयन करते हुए एकेडेमिक विंग बनायेंगे तथा मेडिकल आफिसर प्रेक्टीशनर रिसर्च विंग आदि बनायेंगे।स्वागत समारोह में जामिया तिब्बिया देवबन्द के प्राचार्य डा0 अनीस अहमद ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह समय की पुकार है कि एक उर्जावान व्यक्ति ऐसी ज़िम्मेदारियों को संभाले जो यूनानी चिकित्सा पद्धति को उंचाइयों तक ले जा सकें। अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द के चिकित्सा अधिक्षक डा0 एहतशाम उल हक ने डा0 अनवर सईद को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डा0 अनवर सईद का माज़ी इस बात का खुला सबूत है कि वह जिस ज़िम्मेदारी को भी संभालते है उसे सफलता के चरम तक ले जाते है। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के उत्त्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए निश्चित रूप से वह यूनानी तिब्ब के उत्थान का स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे। डा0 अख्तर सईद (सचिव जामिया तिब्बिया देवबंद) ने कहा कि हमारा परिवार हमेशा से यूनानी पद्धति को समर्पित परिवार रहा है।
इस परिवार के मेरे बड़े भाई डा0 अनवर सईद तथा आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त सचिव डा0 मो0 मोहसिन (अध्यक्ष चर्मरोग विभाग फैकल्टी आफ यूनानी मेडिसिन ए0एम0यू0) तथा अजमल खान तिब्बिया कालेज के उर्जावान प्राचार्य डा0 बदरुद्दुजा खान जो इस संस्था की कोओरडिनेशन कमैटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सब मिलकर यूनानी तरीका-ए-इलाज को नई तरक़्क़ीया अता करेंगे। डा0 फसीह सिद्दीकी (उप चिकित्साधीक्षक), डा0 नासिर अली खान, डा0 आज़म उसमानी, डा0 निकहत सज्जाद, डा0 जावेद आलम, डा0 मुज़म्मील, डा0 मो0 जाफर, डा0 शाईस्ता परवीन, डा0 फुरकान डा0 मो0 आसिफ, डा0 मुम्ताज़ जहॉ, डा0 अज़ीज़, डा0 संजय शर्मा, डा0 नवाज़ देवबंदी, असद जमाल फैज़ी,जमशेद अनवर,दानिश उस्मानी, शिबली इकबाल, मो0 जावेद, निशात उस्मानी आदि ने हर्ष वयक्त करते हुए इस चयन पर उनको बधाई दी।
What's Your Reaction?






