Uttrakhand Suicide News: 11वीं के छात्र ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
बताया जा रहा है सुल्तान अपनी मां से रेसर बाइक लेने की जिद कर रहा था। जिस पर उसकी मां ने कहा कि बाइक में तेरे पापा व भाई से बात कर कर तुझे दिल दूंगी...
रिपोर्ट: आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम मुडिया कला में ज्ञान दीप कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र सुल्तान खा 17 वर्षीय पुत्र शराफत खा ने पंखे से लड़कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। बताया जा रहा है सुल्तान अपनी मां से रेसर बाइक लेने की जिद कर रहा था। जिस पर उसकी मां ने कहा कि बाइक में तेरे पापा व भाई से बात कर कर तुझे दिल दूंगी। रात खाना खाकर 10:00 बजे सो गया था। स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो उसकी मां छोटी ने उसका कुंडा खटखटाया वह नहीं उठा खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे से लटका हुआ था।
Also Read: Maha Kumbh 2025: साधु संत और श्रद्धालु बोले- Yogi सरकार की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा
जिस पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। सुल्तान और उसकी मां ही घर पर रहते थे। उसके पिता शराफत खा सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उसका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में है। सुल्तान की मां 10 दिन के बाद सऊदी अरब उमरा करने के लिए जाने वाली थी। बेटे के मरने से मां का एवं उसके भाई पिता का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?