Maha Kumbh 2025: साधु संत और श्रद्धालु बोले- Yogi सरकार की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक Yogi सरकार ने मौनी अमावस्या की फूलप्रूफ प्लानिंग की थी, लेकिन जो घटना घटी उसके लिए काफी हद तक पब्लिक भी जिम्मेदार है। यदि धक्का-मुक्की नहीं होती...

Jan 29, 2025 - 22:29
 0  35
Maha Kumbh 2025: साधु संत और श्रद्धालु बोले- Yogi सरकार की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा

मुख्यांश-

  • Maha Kumbh में Yogi सरकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर दी प्रतिक्रिया  
  • पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे सीएम योगी, तड़के ही सरकारी आवास पर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक 

By INA News Maha Kumbh Nagar.

मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को Maha Kumbh में और भी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन Yogi सरकार की प्री प्लान्ड तैयारियों और अधिकारियों की सक्रियता ने इसे सीमित कर दिया। Maha Kumbh में विभिन्न साधु संतों और श्रद्धालुओं ने Yogi सरकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर यह प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि Maha Kumbh में Yogi सरकार ने बहुत बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन बुधवार को जिस तरह मेले में भीड़ बढ़ी, यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, Yogi सरकार और मेला प्रशासन, मेला पुलिस की सजगता और सक्रियता से इस बड़े हादसे को सीमित कर दिया गया।खुद सीएम योगी इस घटना की पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। सुबह घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी ने अधिकारियों से अपडेट लिया और तड़के ही अपने सरकारी आवास पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

  • Yogi सरकार की सक्रियता ने सीमित की घटना

श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि Maha Kumbh में अफवाह की वजह से यह घटना घटी है, लेकिन योगी जी की सरकार ने, उनकी पुलिस ने इस घटना पर तुरंत एक्शन लिया जिससे बहुत से लोगों की जान बच गई।

Also Read: Maha Kumbh 2025: भगदड़ में 30 मौतों की पुष्टि, जानकारी देते हुए भावुक हुए CM Yogi, मृतकों के परिवार को 25-25 लाख सहायता राशि देने की घोषणा

जिस तरह की भीड़ थी, ये हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। ये Yogi सरकार की व्यवस्था ही थी, यूपी पुलिस का क्विक रिस्पांस ही था, जो बड़ी घटना को सीमित कर दिया गया। इसके लिए Yogi सरकार को साधुवाद। 

  • शासन और प्रशासन ने दिखाई मुस्तैदी

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि मौनी अमावस्या पर्व पर देश और दुनिया से करोड़ो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। शासन और प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटना को नियंत्रित कर लिया। सरकार और व्यवस्था में लगे अधिकारियों की मेहनत से Maha Kumbh का अमृत स्नान शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं से संपन्न किया जा रहा।अमृत स्नान पर आए श्रद्धालुओं और संतों से सावधानी रखते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं। सभी से सहयोग करने की अपेक्षा के साथ प्रशासन के प्रयासों की सराहना करता हूं। 

  • प्रत्यक्षदर्शी बोले, Yogi सरकार के इंतजाम बेहतर

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक Yogi सरकार ने मौनी अमावस्या की फूलप्रूफ प्लानिंग की थी, लेकिन जो घटना घटी उसके लिए काफी हद तक पब्लिक भी जिम्मेदार है। यदि धक्का-मुक्की नहीं होती तो यह घटना नहीं घटती। विपक्ष तो गिद्ध की भूमिका निभा रहा है।  गोपालगंज बिहार से आई कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि Maha Kumbh आकर बहुत अच्छा लगा। Yogi सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है, लेकिन जो घटना घटी है उसके लिए भारी भीड़ और कुछ लोगों लापरवाही की बड़ी भूमिका है। सरकार तो बार-बार कह रही थी कि जिस स्थान पर आएं वहीं स्नान करें तो फिर संगम नोज पर जाने की क्या आवश्यकता थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow