Shahjahanpur News: जिलाधिकारी ने गृह लक्ष्मी महाबचत योजना का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा, बैंक के लिए शिक्षा, पुलिस, नगर निगम नगर पालिका आदि विभागों में कार्यरत महिलाओं को इस योजना का लाभ उठा सकती हैं क्योंकि इन विभागों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है...

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: जिला सहकारी बैंक द्वारा गृह लक्ष्मी महाबचत योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा की बैंक द्वारा शुरू की जा रही यह योजना बचत के साथ-साथ महिलाओं को अतिरिक्त ब्याज की सुविधा दे रही है इसका लाभ समस्त वर्ग की महिलाएं सूक्ष्म बचत से लेकर बड़ी बचत तक करते हुए अच्छा ब्याज कमा सकती हैं।
उन्होंने कहा, बैंक के लिए शिक्षा, पुलिस, नगर निगम नगर पालिका आदि विभागों में कार्यरत महिलाओं को इस योजना का लाभ उठा सकती हैं क्योंकि इन विभागों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है। बैंक के अधिकारी कर्मचारी योजना का प्रचार प्रचार प्रसार हेतु इन विभागों में विशेष संपर्क अभियान चलाएं और जनपद की मातृशक्ति को इस योजना से जोड़ कर लाभ दिलाने में योगदान दे।
Also Read: Deoband News: हमारा परिवार हमेशा से यूनानी पद्धति को समर्पित परिवार रहा है- अख्तर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024 - 25 के उपलक्ष में जिला सहकारी बैंक अन्य बैंकों से अधिक ब्याज देकर महिलाओं को बचत के साथ ब्याज का दोहरा लाभ दे रही है। बैंक द्वारा इस योजना में 7.5% का ब्याज दिया जा रहा है जोकि इस समय किसी अन्य बैंक द्वारा नहीं दिया जा रहा इसके साथ ही बुजुर्गों को 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की सुविधा भी बैंक द्वारा दी जा रही है इसमें कामकाजी महिलाएं एवं अन्य घरेलू महिलाएं न्यूनतम दस हजार रुपए जमा कर 7.5% के ब्याज का लाभ ले सकती हैं। योजना में महिलाएं सावधि जमा (एफडी) के साथ-साथ आवर्ती जमा (आरडी) भी कर सकती हैं।
महिलाएं आरडी की शुरूआत मात्र 200 रुपए प्रतिमाह से कर सकती हैं। सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी व महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीसीबी वाइस चेयरमैन अजय कुमार प्रजापति, संचालक रोशनी देवी, संचालक दिव्यांश कोविद सिंह, संचालक अंशुमन कुमार सिंह मैसी, एडीसीओ आनन्द श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद, हरिकेश, ओमप्रकाश मौर्य, शिवरतन लाल, डीसीबी उप महाप्रबंधक राजेश कुशवाहा, मुख्यालय अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा, सिंपल यादव, ओमवीर सिंह, कुलदीप सिंह, सौरभ मिश्रा, प्रशांत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, राजीव वर्मा, प्रवीण पाठक, अतीक्षा सक्सेना, अखिल प्रताप सिंह, शाखा प्रबंधक सुधीर द्विवेदी, अमित मिश्रा, मनोज यादव, पंकज पाल, प्रमोद रस्तोगी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






